सीबीआई जांच के बीच बीरभूम में झोला भर मिले बम, दहशत का माहौल
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल को सुलगाने की एक बड़ी साजिश रची जा रही थी। बीरभूम हिंसा की सीबीआई जांच के बीच यहां बड़ी मात्रा में बम मिले हैं। पुलिस को यहां के सिकंदरपुर गांव के एक फुटबाल मैदान के पास एक झोले में देशी बम मिले। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद सीआईडी के बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इन बमों को निष्क्रिय कराया गया है।
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 2011 में बंगाल की सत्ता में आई थी। इसके बाद से यह सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है।पुलिस ने टीएमसी के उप प्रधान भादू शेख की हत्या के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शेख की हत्या के बदले के तहत ही यह हिंसा भड़की थी, जिसमें आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। कुल 10 लोग इस हिंसा में मारे गए हैं।
घायलों से बातचीत करेगी सीबीआई
सीबीआई की टीम आज एक अस्पताल पहुंचेगी। यहां टीम के अधिकारी हिंसा में घायल लोगों से बातचीत करेंगे। इसके अलावा अधिकारी जांच के सिलसिले में स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर सकते हैं।