राजस्थान। अलवर जिले के एक सरकारी स्कूल में कंप्यूटर अनुदेशक पर स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। कंप्यूटर अनुदेशक को निजी संस्था के माध्यम से स्कूल में लगाया हुआ था। पुलिस ने अपहरण और गैंगरेप की धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के एक स्कूल में निजी संस्था की ओर से लगाए गए कंप्यूटर अनुदेशक स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं को बहला फुसलाकर अपने घर बुलाता और उनके साथ यौन शोषण करता। पिछले दिनों कक्षा अध्यापिका की ओर से परिजनों को बालिकाओं के अनुपिस्थत होने की सूचना देने पर घटना का पता चला। परिजनों ने दो दिन पहले बालिकाओं के रास्ते से लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छह घंटे बाद बालिकाओं से दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की। जिसमें बच्चियों ने पुलिस के सामने पूरी घटना बता दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी कंप्यूटर अनुदेशक को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
पुलिस पूछताछ में आरोपी की ओर से आठ-दस स्कूली बालिकाओं से वीडियो कॉलिंग, मैसेज चैट और मोबाइल पर बात होने की बात भी सामने आई है। दूसरी और इस घटना से कस्बे में भारी आक्रोश है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाप्रभारी ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया और विभिन्न टीमों का गठन कर अभियुक्त को 45 घंटों में दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया। मामले की जांच उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की ओर से की जा रही है।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
You might also like