Uttarakhand and National-Current Affairs Hindi News Portal

हरियाणा में राकेश टिकैत ने बढ़ाई सक्रियता, 30 मार्च को रोहतक में बड़ी बैठक का किया ऐलान

हरियाणा। पिछले करीब चार माह से आंदोलनरत आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा समेत विभिन्न संगठनों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के निर्वाचन क्षेत्र कलायत की अनाज मंडी में संघर्ष की घोषणा कर दी। किसान नेता राकेश टिकैत ने अपना समर्थन दिया है।

राज्य तालमेल कमेटी आंगनबाड़ी वर्कर-हेल्पर हरियाणा के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित जन महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। घंटों चली महापंचायत मेें वर्कर्स और हेल्पर्स की मांगों को पूरा करवाने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पहले शिष्टमंडल के जरिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांगों के संबंध में बातचीत होगी।

बातचीत में सरकार का संतोषजनक रुख नजर नहीं आता तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा। साथ ही आगामी 30 मार्च को रोहतक में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी। इसमें आंदोलन की अंतिम रणनीति तय की जाएगी।

महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि इसी के चलते वर्कर्स और हेल्पर्स को आंदोलन की राह पर चलने को विवश होना पड़ा। सरकार की नीयत आम जन और कर्मियों की मांगों को पूरा करने के बजाय नेतृत्व को कमजोर करने की रही है।

सरकार महिलाओं को डरा-धमकाकर आंदोलन तोड़ने का मंसूबा पाले है। सरकार इस मुगालते में न रहे कि आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय काटकर सरकारी खजाने भर जाएंगे। इसलिए सरकार हठधर्मिता छोड़कर आंदोलनरत कर्मियों की मांगों को अविलंब पूरा करे। महापंचायत की अध्यक्षता देवेंद्री शर्मा, कृष्णा ने की।

महापंचायत में मुख्य प्रस्ताव आंगनबाड़ी नेता शकुंतला ने रखा और धन्यवाद प्रस्ताव पुष्पा दलाल ने दिया। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेता इंद्रजीत सिंह, रत्न मान, जोगेंद्र नैन, सत्यवान, अमरजीत, अभिमन्यु कुहाड़, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान, सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव जय भगवान, एआईयूटीयूसी राज्य अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, इंटक राज्य महासचिव धरमवीर लोहान, खेत मजदूर यूनियन नेता प्रेम चंद ने संबोधित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.