पीएम दौरे को लेकर सुरक्षा चौक चौबंद, रिज पर 14 ब्लॉक बनाए जाने प्रस्तावित
हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है। सुरक्षा की दृष्टि से ऐतिहासिक रिज मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद करने के लिए सरकार स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। टका बेंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से आगे की ओर 15 मीटर तक डी बनाई जाएगी। लोगों के बैठने के लिए 14 ब्लॉक बनाए जाने प्रस्तावित हैं। स्कैंडल प्वाइंट और मालरोड पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में दो घंटे तक रुक सकते हैं। रिज मैदान पर पुलिस की चौकसी बढ़ गई है।
केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। जश्न के तौर पर रिज मैदान पर यह राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे। हिमाचल में भाजपा सरकार के पांच साल का कार्यकाल दिसंबर में पूरा होने जा रहा है। ऐसे में मोदी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर नई ऊर्जा का संचार करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर 5,000 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। शिमला में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में 30,000 लोगों के उमड़ने की संभावना है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विस्तृत कार्यक्रम की रिपोर्ट आनी संभावित है। हालांकि, मुख्य सचिव रामसुभग सिंह केंद्रीय अधिकारियों से साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लगातार संपर्क में हैं। मशोबरा, ढली से लेकर सोलन तक पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से खुफिया एजेंसियां मोदी के दौरे को लेकर सक्रिय हैं।