मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत नवलगांव में एक ट्रेक्टर ट्रॉली भूसा मशीन समेत अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गई, हादसे में ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने की आवाज से ग्रामीणों ने उठाकर देखा तो ट्रेक्टर ट्रॉली खाई में गिरी दिखाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी इसकी सूचना शिवपुर थाने को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर छानबीन की। पुलिस की घटनास्थल में दो लोग ट्रेक्टर में दबे हुए मिले। जिनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि ग्राम नवलगांव के पास कोई दुर्घटना हो गई है, मौके पर पहुंचकर देखा गया तो घटना स्थल पर ही ट्रेक्टर ट्रॉली पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रेक्टर ट्राली नर्मदापुरम जिले के माखननगर (बाबई) की बताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाबई थाने से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, ये भी पता किया जा रहा है ट्रेक्टर ट्रॉली चालक माखननगर (बाबई) से सिवनी मालवा में किसके यहां भूसा मशीन चलाने आये थे।