हिमाचल प्रदेश: सरकारी विभागों में भरे जाएंगे 626 रिक्त पद
हिमाचल। प्रदेश सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों का सुनहरा मौका खुल गया है, जिसके तहत अलग- अलग विभागों में लगभग 626 सरकारी पद भरे जाएंगे, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व और कई अन्य विभागों में भी रिक्त पदों को भरा जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा यह एक अहम पहल की जा रही है, जहां काफी लंबे समय से पदों के रिक्त होने के कारण कार्यों में विलम्ब उत्पन्न हो रहा था, वहीं अब पदों को भरके सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इस ऐलान के बाद सभी युवाओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है, अधिकांश तौर से शिक्षित युवा बेरोजगार बैठ रखे है। हर एक युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, कहीं न कहीं अब युवाओं में नौकरियों का पिटारा खोलने से एक नई उमंग जागृत हुई है।
विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए शुरु होंगी वाणिज्य कक्षाएं
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्करू तथा मलाल में विज्ञान कक्षाएं शुरू कर विभिन्न श्रेणियों के छह पद सृजित कर भरने और बिलासपुर जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुह मंजवार में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पदों को भरने के साथ ही बच्चों के लिए भी व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। हर क्षेत्र में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य आदि सभी क्षेत्रों को दृष्टि में रख सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे है।