पटरी पार करते वक्त हुआ बड़ा हादसा, दादी-पोती की गयी जान
मध्यप्रदेश। शहर में आज एक दर्दनाक हादसे की वारदात सामने आई है। जिसमे में दादी-पोती की मौत हो गई। पोती अपनी दादी के साथ अपना नौवीं का रिजल्ट लेने जा रही थी। पटरी पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ गई और दोनों इसकी चपेट में आ गई।
मिली जानकारी के अनुसार दूध डेयरी संचालक प्रेम चौधरी निवासी बिजलपुर की बेटी तन्नू (15) प्रभू नगर स्थित अल्पाइन पब्लिक स्कूल में 9वीं में पढ़ती थीं। बुधवार दोपहर को तन्नू अपनी दादी शारदा पति शंकरलाल चौधरी के साथ रिजल्ट लेने स्कूल जा रही थी। बिजलपुर और विज्ञान नगर के बीच स्थित रेलवे पटरी पार कर रही थी कि अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन करीब आई और हॉर्न बजा। इतने में दोनों घबरा गईं कि क्या करें। पटरी पार करने ही वाली थी कि ट्रेन की टक्कर लगी और दोनों उछलकर करीब दस फीट दूर जा गिरी।
सिर में चोट लगने के कारण दादी शारदा की मौके पर ही मौत हो गई। पोती तन्नू को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद रहवासियों ने कहा कि जिस ब्रिज के नीचे यह हादसा हुआ वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। शॉर्टकट के चक्कर में लोग पटरी पार करते हैं और ट्रेन आ जाती है। पुलिया पर खड़े रहने की जगह नहीं है, जिस कारण लोगों को बचने का रास्ता नहीं मिल पाता।