मध्य प्रदेश के बजट में नजर आएगी विधानसभा चुनाव की झलक
भोपाल। प्रदेश के बजट अनुमान की सभी तैयारियां जारी हैं। इस वर्ष के बजट में विधानसभा चुनाव की झलक दिखेगी। मसलन, युवाओं को सरकारी नौकरी देने और स्वरोजगार से जोडऩे पर विशेष फोकस होगा। इसमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को और प्रभावी बनाया जाएगा। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए सरकार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लेकर आई थी। इस योजना में अगले साल एक लाख युवाओं को स्वरोजगार में लगाने के लिए बजट में करीब 100 करोड़ का प्रावधान करने का अनुमान है।
वहीं किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प को सरकार दोहराएगी। आदिवासी इलाकों में ये विश्वास करने के साथ ही उनके लिए नई योजनाएं लाने पर मंथन चल रहा है। वित्त विभाग के अफसर बजट अनुमान को विभागवार अंतिम रूप देने में लगे हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो किसानों के लिए बड़े कार्यक्रम आएंगे। जैसे कि इंदौर से लगे जिलों के कृषकों से पांच रुपए किलो गोबर और कचरा खरीदा जाएगा। इससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। योजनाओं और निर्माण क्षेत्र में ज्यादा बजट अनुमान किए जाने की संभावना हैं। अगले साल के बजट में सात से दस प्रतिशत तक वृद्धि किए जाने की संभावना है। इसे देखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सरकार करीब 2.60 लाख करोड़ का बजट विधानसभा में पेश कर सकती है।