कासगंज के पटियाली मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, मौके पर हुई सात लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश। कासगंज जिले में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ जिसमें बताया जा रहा है कि पटियाली थाना क्षेत्र में कायमगंज मार्ग पर एक गांव अशोकपुर मोड़ के करीब एक बुलेरो गाड़ी की और टेंपो की भयानक टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और घायलों का इलाज निशुल्क किए जाने के निर्देश दिए हैं।
सत्संग में शामिल होने जा रही थी टेंपो सवार महिलाएं
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के दौरान टेंपों में करीब 10 सवारियां मौजूद थीं जिसमें सवार महिलाएं पटियाली में आयोजित सत्संग में शामिल होने जा रही थी और तभी अचानक गांव अशोकपुर मोड़ के करीब एक तेज रफ्तार आ रही बुलोरो गाड़ी ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी और यह टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही टैंपो में सवार सात महिलाओं की मौत हो गई।