पंजाब में आप विधायक ने किया प्राइमरी स्कूल से गैरहाजिर हेड टीचर को निलंबित
पंजाब। विधानसभा क्षेत्र भदौड़ पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हराकर तहलका मचाने वाले आप विधायक लाभ सिंह उगोके एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने गांव धूरकोट के सरकारी प्राइमरी स्कूल में हेड मास्टर के ड्यूटी से गैरहाजिर रहने की शिकायत मिलने पर डिप्टी डीईओ से उन्हें निलंबित करवा दिया है।
विधायक लाभ सिंह उगोके ने मंगलवार को अपना धन्यवादी दौरा बीच में छोड़कर प्राइमरी स्कूल पहुंच गए। जब वह स्कूल पहुंचे तो पाया कि हेड मास्टर गुरसेवक सिंह ड्यूटी से गैर हाजिर हैं। उनकी गैर हाजरी संबंधी पता करने पर जानकारी मिली कि मास्टर गुरसेवक सिंह बैंक की विजिट दिखाकर निजी बसों के कामकाज के लिए पटियाला जा रहे थे। विधायक लाभ सिंह उगोके ने डिप्टी डीईओ (बरनाला) वसुंधरा कपिला को मौके पर बुलाकर हेड मास्टर गुरसेवक सिंह को निलंबित करवा दिया। विधायक लाभ सिंह उगोके ने कहा कि सरकारी विभागों के अफसर अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाएं। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।