आखिर क्यों आईपीएल से बाहर हुए गेंदबाज पैट कमिंस जानिए वजह
आईपीएल 2022 में किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंचने का सपना देख रही कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोटिल होकर पूरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस चोट से उबरने के लिए कमिंस आईपीएल खत्म होने से पहले ही अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। यहां वो खुद को पूरी तरह से फिट बनाने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को जून और जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं।
पैट कमिंस का प्रदर्शन इस साल कोलकाता के लिए कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने बल्ले से जरूर एक मैच जिताया था, लेकिन गेंद से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। अब वो कमर की चोट के चलते अहम समय पर टीम का साथ छोड़ गए हैं और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।