सीएम गहलोत के काफिले में कार घुसाने का प्रयास, चालक ने 700 मीटर तक बोनट पर कॉन्स्टेबल को घसीटा
राजस्थान। राजस्थान के जयपुर में एक कार चालक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफिले में कार घुसाने की कोशिश की। कॉन्स्टेबल ने चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने उसे बोनट पर लटकर करीब 600 मीटर तक घसीटा। इससे कॉन्स्टेबल काफी चोटिल हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारी कार चालक से गाड़ी रुकवाने में सफल हो पाए। बाद में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चालक की पहचान अमित राजपुरोहित निवासी मालवीय नगर के रूप में हुई है।
जनकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफिले के साथ प्रियंका गांधी को एयरपोर्ट पर छोड़ने गए थे। वहां से वापस आने के दौरान आरोपी ने काफिले में कार घुसाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर पुलिस ने वीआईपी रूट प्रोटोकॉल के तहत चौराहों और सड़कों को बंद कर दिया था। पुलिस ने जयपुरिया रोड पर फ्लाईओवर के पास थ्री-वे जंक्शन पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया था।
बता दें कि वीआईपी रूट प्रोटोकॉल के तहत मुख्यंमत्री के निकलने से एक घंटे पहले पुलिस को रूट लगाना पड़ता है। मुख्यमंत्री के काफिले के गजरने से पहले ट्रैफिक रोक दिया जाता है।