बीए की छात्रा ने किया सुसाइड, दो युवकों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश। सहारनपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से आहत अनुसूचित जाति की बीए की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के दो युवकों को ठहराया है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बेहट थानाक्षेत्र में मोहल्ला माजरी निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी बीए की छात्रा थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे वर्ग के दो युवकों वसीम व सलीम ने धोखे से उसकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जब उसकी बेटी ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।