पंजाब में तीन महीने तक बिना पैनल्टी जमा करवा सकेंगे टैक्स: भगवंत मान
पंजाब। की भगवंत मान सरकार ने ने ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत दी है। शनिवार को सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो ट्रांसपोर्टर कोरोना के चलते मोटर टैक्स नहीं भर सके थे, वे अब अगले 3 महीने तक बिना पेनल्टी या एरियर के टैक्स भर सकेंगे। सीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, हम हर जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े हैं। सरकार के इस एलान के बाद अब ट्रांसपोर्टर्स के पास टैक्स बकाया का भुगतान करने के लिए 25 अप्रैल से 24 जुलाई, 2022 तक का समय है।