भारतीय किसान यूनियन ने की राकेश टिकैत को सुरक्षा देने की मांग
काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन ने किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने का विरोध कर नारेबाजी की। हमले की निंदा कर उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर डीजीपी को संबोधित ज्ञापन एएसपी को सौंपा।
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा व जितेंद्र सिंह जित्तू प्रदेश अध्यक्ष (युवा) के नेतृत्व में किसानों ने एएसपी कार्यालय के बाहर बंगलुरु कर्नाटक में भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने के विरोध में नारेबाजी की। हमले की उच्चस्तरीय जांच व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के संबंध में एक ज्ञापन एएसपी चंद्रमोहन सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सोमवार को कर्नाटक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किसान सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राकेश टिकैत व युद्धवीर सिंह पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले गांधी भवन में प्रेसवार्ता में भाकियू नेता राकेश टिकैत पर कुछ आवंछनीय तत्वों ने मंच के पास जाकर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने काली स्याही भी उनके ऊपर फेंक दी। कहा कि भारतीय किसान यूनियन इस पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करती है। यहां मनप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह संधू, प्रताप विर्क, राजू छीना, बलजिंदर सिंह, विकी रंधावा, दलजीत रंधावा, विजेंद्र डोगरा, गगन शर्मा, संदीप सिंह, प्रीतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।