कश्मीर में शहीद हुआ भावदीन का जवान, दो माह पहले ही हुई थी शादी, परिवार में शोक की लहर
बठिंडा तक हवाई मार्ग से आएगा पार्थिव शरीर: शहीद का पार्थिव शरीर कश्मीर से लाया जा रहा है। कश्मीर से पहले हवाई मार्ग से बठिंडा तक शहीद का पार्थिव शरीर लाया जाएगा। इसके बाद करीब तीन बजे तक गांव के बस स्टैंड पर शव पहुंचेगा। शहीद जवान को सेना की ओर से सलामी दी जाएगी। उनके परिवार में माता, पिता, छोटा भाई और तीन बहने हैं। जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।