कांग्रेस मुस्लिम समाज व जाटव समाज को डराने का काम करती है : नरोत्तम मिश्रा
ग्वालियर। वोट के लिए कांग्रेस हमेशा मुस्लिम समाज को डराने का काम करती है। आज उन्हें मुसलमानों का वोट इसलिए मिल जाता है कि वह भाजपा का या मोदी जी का डर दिखाते हैं कि मोदी आ जाए तो वह मार डालेगा, लकिन आज मोदी जी आ गए कोई दंगा फसाद नहीं हुआ। 15 साल गुजरात में मुख्यमंत्री रहे, वहां भी शंाति का टापू बना रहा। मध्यप्रदेश में हमें भी 17 साल हो गए किसी प्रकार का कोई दंगा फसाद नहीं हुआ। इसी प्रकार जाटव समाज में भी संविधान बदलने का डर दिखाते हैं कि भाजपा आ गई तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, हरिजन एक्ट खत्म कर दी जाएगी।
यह बात गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भितरवार अनुभाग के ग्राम जोरा के रामजानकी मंदिर स्थित अपने देव स्थान पर आयोजित भगवान श्री सत्यनारायण की कथा के उपरांत कायकर्ता संवाद कार्यक्रम में कही। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए ग्राम मस्तूरा निवासी मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि इस्माइल खां पठान ने कहा कि मैं छह साल कांग्रेस में रहा। कांग्रेस कहती है कि भाजपा आ गई तो मुसलमानों का कत्लेआम कर देी। इस्माइल की इसी बात पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा को कुछ ऐसा वैस करना होता तो हम ऐलान करके करते।