एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगने के बाद भी बाजारों में इनकी मौजूदगी बरकरार
दिल्ली। एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर बैन लगा दिया गया है, सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है, पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, लेकिन लोग इसका सख्ती से पालन नहीं कर रहे है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद भी दुकानों से लेकर कई स्थानों पर इसका प्रयोग करते हुए देखा गया है, वहीं लोग बेझिझक इसका प्रयोग कर रहे है। दिल्ली के मुख्य बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक का खुले आम प्रयोग करते हुए देखा गया है।
करोलबाग
करोलबाग मध्य दिल्ली के व्यस्तम बाजारों में से एक है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में दिल्ली समेत एनसीआर से लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। प्रमुख तौर पर शादी की खरीदारी से लेकर ऑटो पार्ट्स व मोबाइल खरीदारी के लिए यहां लोगों की भीड़ देखी जाती है। इसके साथ-साथ यहां खाने-पीने की शौकिन भी लोग रूख करते हैं। ऐसे में यहां रेहड़ी पटरी वालों से लेकर रेस्तरां में लोगों की भीड़ लगी रहती है।