शराब के नशे में धुत कार सवार ने मां-बेटी को रौंदा, खून से सन गई सौ मीटर सड़क, देखिए तस्वीरें
हादसे के बाद घायल उर्मिला (45) और इसकी बेटी पायल (23) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पायल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उर्मिला की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद भीड़ ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का रवैया देखकर मौके पर भीड़ नाराज हो गई। आरोपी दंपती को थाने लाया गया। पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए हादसे में गैर इरादतन हत्या (304) की धारा जोड़ी है। आरोपी जगतपुर निवासी जितेंद्र (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी कार को कब्जे में ले लिया गया है। मेडिकल में जितेंद्र के शराब पीने की पुष्टि हुई है।
