पुलिस बूथ के पास बुजुर्ग चौकीदार की ईंट से कूंचकर हत्या,पढ़े पूरी खबर
यूपी। जानकीपुरम में शुक्ला चौराहा पुलिस बूथ के पास बुजुर्ग चौकीदार बुद्धालाल (65) की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव बृहस्पतिवार सुबह मिला। परिवारीजनों ने चौकीदार की हत्या में उसके कुछ साथियों का हाथ होने की बात कही है जिनके साथ वह बुधवार देर रात बैठकर शराब पी रहा था। पुलिस संदेह के आधार लोगों की तलाश कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक, सीतापुर के कमलापुर बहरेमऊ निवासी बुद्धालाल का बृहस्पतिवार को शव मिला। बुद्धालाल के सिर पर ईंट से कई बार किए गए हैं। वह शुक्ला चौराहे पर बांस-बल्ली की दुकान करने वाले मृदुल पांडेय के यहां चौकीदार था। वह उनके ही प्लॉट में बने कमरे में सरोज कश्यप के साथ रहता था।अभी तक की जांच में सामने आया है कि रात में नशेबाजी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या में सरोज के साथ और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। सरोज की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
शव के पास मिली शराब की बोतल
पुलिस की पड़ताल में वारदात स्थल के पास से शराब की बोतल, मूंगफली और तंबाकू के पाउच मिले हैं। वहीं कुछ ही दूरी पर खून से सनी एक ईंट भी मिली है। पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ मौके पर साक्ष्य एकत्रित कर आसपास लोगों के बयान दर्ज किए। चौकीदार बुद्धालाल घर से करीब 25 साल से अलग लखनऊ में रहकर चौकीदारी का काम कर रहा था। उसके भतीजे मोहन ने घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। मोहन ने कहा कि चाचा का किसी से विवाद नहीं था। परिवारीजनों ने चौकीदार की हत्या में उसके कुछ साथियों का हाथ होने की आशंका जताई है। वहीं पड़ोसियों का भी कहना है कि हत्यारों से उनका विवाद और मारपीट हुई होगी, लेकिन किसी को इतनी बड़ी वारदात की जानकारी नहीं हो सकी।