युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका के दो भाई सहित पांच गिरफ्तार
राजस्थान । बांसवाड़ा में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक भाई ने अपनी बहन को प्रेमी के साथ देख लिया। जिसके बाद भाई और परिजनों ने बहन के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला रेंगनिया गांव का है। मनोज सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लड़का-लड़की ने तय किया कि खेत में मुलाकात करेंगे।
इस दौरान लड़की के भाई ने बहन को प्रेमी के साथ देख लिया। जिसके बाद उसने घरवालों को सारी बात बता दी। इसके बाद घरवाले लाठी-डंडा लेकर खेत में पहुंच गए और उन्होंने युवक को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद मनोज की मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें युवक की लाश निर्वस्त्र मिली। पुलिस ने लड़की के बयान पर उसके दो भाई, चाचा और दो चचेरे भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं मृतक के परिजनों ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।