दिल्ली में मैंने 7 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं…, अरविंद केजरीवाल
हरियाणा। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी तेजी से पैर पसार रही है। ‘आप’ के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कुरुक्षेत्र में एक रैली करके राज्य में सत्तारूढ़ मनोहर लाल खट्ट की अगुवाई वाली भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को घेरा।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर मैंने 7 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं और अगले 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का प्लन है। केजरीवाल ने कहा कि खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दी हैं। ये नौकरी नहीं देंगे। ये आपके बच्चों को गुंडई और दंगा करना सिखाएंगे और अपने बच्चों को पढ़ने विदेश भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सारे पेपर लीक हो जाते हैं। खट्टर साहब, आपसे 1 पेपर नहीं कराए जाते, सरकार क्या चलाओगे? गुजरात, हिमाचल प्रदेश में भी सारे पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गिनीज बुक में सबसे ज्यादा पेपर लीक करने वाली पार्टी में भाजपा का नाम लिखा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि सेना के 1 लाख से ज्यादा खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाए। 2020 के बाद से आज तक आर्मी की भर्ती नहीं हो रही। बच्चे ओवर एज हो रहे हैं। बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं।
मुझे एक पत्रकार ने कहा कि भाजपा वाले खट्टर साहब को हटाकर दूसरा मुख्यमंत्री ला रहे हैं। मैं बीजेपी को चेलेंज करता हूं। 2024 का इलेक्शन खट्टर साहब के साथ लड़ के दिखाओ। केजरीवाल ने कहा कि मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मुझे लोग ‘हरियाणा का लाल’ बोलते हैं। हरियाणा मेरी जन्मभूमि है। जन्मभूमि का कर्जा आदमी 7 जन्मों तक नहीं चुका सकता।‘ मैं सीधा-साधा छोरा हूँ। मुझे बस काम करना आता है, जितना मर्जी काम करवा लो।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था। ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है। हमें एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा। दिल्ली के सरकारी स्कूल इसका सबूत हैं। गरीब के बच्चे भी इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे। हमने दिल्ली के निजी स्कूलों को पिछले 7 वर्षों में फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी। केजरीवाल ने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ भारत आए तो उनकी पत्नी ने मोदी जी से कहा कि मुझे केजरीवाल के स्कूल देखने हैं। कोई खट्टर सरकार के स्कूल देखने आया क्या? अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बनाना चाहते हो तो AAP के साथ आ जाओ।