दिल्ली में बीते पांच महीनो में कोरोना के सबसे अधिक 1797 आये नए मामले
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को बीते पांच महीने में कोरोना के सबसे अधिक 1797 मामले मिले हैं। इससे पहले चार फरवरी को 2272 नए मामले में मिले थे। नए मामलों के साथ संक्रमण दर भी बढ़ गई है। 27 जनवरी को दर्ज 9.6 फीसदी संक्रमण दर के बाद बीते 24 घंटों में सबसे अधिक संक्रमण दर 8.18 फीसदी दर्ज की गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 21978 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से आरटी-पीसीआर 15720 और 6258 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों का आंकड़ा 2850 पर पहुंच गया है। वहीं, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है, जो कि अब 222 हो गई है। इसमें से आईसीयू में 65, ऑक्सीजन पर 72 और वेंटिलेटर पर नौ मरीज भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 26806 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 2566 लोगों ने पहली और 6987 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं, 17253 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 4848 और कंटेनमेंट जोन 190 हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार मास्क और शारीरिक दूरी में लापरवाही के कारण कोरोना के नए मामलों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। अभी आगामी कुछ दिनों तक मामले कम होने की संभावना नहीं है। ऐसे में विशेषज्ञों ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।