मुलाजिम से मारपीट करने पर जेल सुपरिंटेंडेंट का तबादला
पंजाब। जेल के एक मुलाजिम के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पटियाला जेल सुपरिंटेंडेंट सुच्चा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि कार्रवाई के बाद सुच्चा सिंह का तबादला भी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जेल का होमगार्ड गुरप्रीत जेल में गश्त कर रहा था। इस बीच अचानक उसे घबराहट और चक्कर आने लगे, जिसके चलते वह अपने बूट उतार कर बैठ गया। इसी बीच वहां जेल सुपरिंटेंडेंट सुच्चा सिंह पहुंचा और बिना कुछ कहे उससे मारपीट करने लगा। आरोप है कि सुच्चा सिंह ने उसके सिर पर काफी डंडे मारे। इससे वह घायल हो गया और उसे सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया। जैसे ही पुलिस के पास इस मामले की सूचना पहुंची, तो उक्त होमगार्ड जवान के बयान पर जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
इस मामले में सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने जेल सुपरिंटेंडेंट सुच्चा सिंह का तबादला भी कर दिया गया है। उनकी जगह मनजीत सिंह टिवाणा को बतौर पटियाला जेल सुपरिंटेंडेंट तैनात किया गया है। इससे पहले मार्च 2022 में पटियाला जेल उस समय विवादों में आई थी, जब यहां के पूर्व सुपरिंटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ पर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप लगे थे। जिसके बाद शिवराज सिंह नंदगढ़ का तबादला करके उनकी जगह सुच्चा सिंह को सुपरिंटेंडेंट लगा दिया गया था। हालांकि तैनाती के तुरंत बाद सुच्चा सिंह पर पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल का करीबी होने के आरोप लगे थे।