जयपुर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर पकड़ा 1.22 करोड़ का सोना
राजस्थान। जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 1.22 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा गया है। 2.3 किलो सोना शातिर तरीके से प्रेस में छुपाकर लाया गया था। प्रेस से सोना निकालने में कस्टम टीम को हथौड़ा और आरी की मदद लेनी पड़ गई। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह प्रकाश राव नाम का यात्री शारजाह से जयपुर पहुंचा था। चेक इन के दौरान एक्स रे में उसकी बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई। जब उससे पूछा गया कि बैग में क्या है, वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसके बैग को खोला गया। बैग से कस्टम टीम को प्रेस मिली। टीम ने प्रेस खोला तो वो भी दंग रह गए। प्रेस की प्रेशर प्लेट 2 किलो 333 ग्राम गोल्ड की बनी लगी थी। इसकी बाजार कीमत 1 करोड़ 22 लाख 41 हजार 950 रुपए आंकी गई है। वहीं यात्री को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पिछले कुछ वक्त से कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी को लेकर कई बड़ी कार्रवाई की है। कुछ दिनों पहले जयपुर में पेट में सोना छुपाने और मुंह में सोने की बॉल रख तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं।