सड़क से लुढ़ककर खेतों में जा गिरी जीप, निजी स्कूल के छह विद्यार्थियों को आईं चोटें
हिमाचल प्रदेश। मंडी जिले के कोटली के साथ लगते कुम्हारड़ा में एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेतों में लुढ़क गई। हादसे के समय जीप में निजी स्कूल के 15 विद्यार्थी सवार थे, जिनमें से छह को हल्की चोटें आई हैं। मंडी और धर्मपुर हलके के बीच यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि छह बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।