जानिए क्यों, महिला ने बेटे के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट
पंजाब। पति के रोजाना शराब पीने से परेशान ग्यासपुरा की मक्कड़ कालोनी इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिल पति को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला इतनी शातिर थी कि अपने पति पर वार करने के बाद उसने खुद ही उसे अस्पताल में दाखिल कराया और अस्पताल में बोला कि वह सड़क हादसे में घायल हुआ है। व्यक्ति की पहचान ग्यासपुरा की मक्कड़ कालोनी निवासी कुलविंदर सिंह (53) के रूप में हुई है। सोमवार की देर शाम को पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि यह चोट सड़क हादसे की नहीं बल्कि तेजधार हथियार की हैं। पुलिस ने जांच के बाद कुलविंदर सिंह के भाई अमृतसर के गांव कलेर पाई निवासी दयाल सिंह की शिकायत पर सतनाम कौर और करणजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों को मंगलवार अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्यासपुरा की मक्कड़ कालोनी का रहने वाला कुलविंदर सिंह फैक्टरी में काम करता था। वह शराब पीने का आदी था और उसके परिवार वाले काफी परेशान थे। रविवार की सुबह शराब के नशे में वह परिवार को तंग कर रहा था। कुलविंदर की पत्नी सतनाम कौर ने अपने बेटे के साथ मिल उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। आरोपियों ने तेजधार हथियार से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके बाद वह दोनों खुद ही उसे अस्पताल ले गए और वहां बोले कि शराब के नशे में उसे वाहन ने टक्कर मार दी और वह घायल हो गया। वे उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर आए लेकिन शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया कि कुलविंदर की मौत फेफड़े फटने और उनमें खून बहने से हुई थी न कि यह सड़क हादसे में लगी चोट के कारण। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. चरण कमल और डॉ. विशाल ने पोस्टमार्टम किया। इसमें पता चला कि पेट में चाकू से सात वार किए गए थे। कंधे पर भी चाकू से दो वार किए गए थे। इसके अलावा सिर पर तीन और बाएं पैर पर एक वार किया गया था। आंख पर नीले रंग का निशान था।
पैरों पर रगड़े जाने के भी निशान मिले। इसके बाद पुलिस का शक कुलविंदर के स्वजनों पर गया। उसकी पत्नी और बेटे से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद दोनों को काबू कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सतनाम कौर ने पति के हाथ पकड़े और बेटे कर्मजीत सिंह ने चाकू से वार किया।