यूपी में हर सार की तरह योगी सरकार इस साल भी कांवड़ियों पर हैलीकॉप्टर से बरसाएगी फूल
उत्तर प्रदेश। सावन के पवित्र महीने की शुरूआत के साथ ही हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों की भीड़ लग चुकी है। हर रोज हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पिछले दो सालों से रुकी कांवड़ यात्रा इस साल फिर से शुरू हो रही है लिहाजा शिवभक्तों में भी जबर्रदस्त उत्साह है। हर साल की तरह योगी सरकार ने इस बार भी हेलिकॉप्टर के जरिए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने का आदेश दिया है।