क्रिकेट प्रेमियों के लिए मेट्रो ने बढाया अंतिम ट्रेन का समय
दिल्ली। अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला ग्राउंड) में बृहस्पतिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए आखिरी मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक, इस दौरान एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर शेष सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो के परिचालन समय को आगे बढ़ाया गया है। यह स्टेडियम वॉयलेट लाइन के दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों के काफी नजदीक है। ग्रे लाइन पर द्वारका से आखिरी मेट्रो रात एक बजे ढांसा बस स्टैंड के लिए रवाना होगी।
रेड लाइन पर नया बस अड्डा से रात 11.50 बजे, जबकि रिठाला से रात 12 बजे आखिरी मेट्रो रवाना होगी। येलो लाइन पर समयपुर बादली से 11.50, जबकि हुडा सिटी सेंटर से रात 11.20 पर आखिरी मेट्रो चलेगी। ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से रात 11.25, वैशाली से 11.30, द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा के लिए रात 11.10, वैशाली के लिए 11.20 बजे आखिरी मेट्रो जाएगी। ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर से आखिरी मेट्रो रात 12.30 बजे और इंद्रलोक से 12.20 पर रवाना होगी। ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर रात 11.35 और इंद्रलोक के लिए रात 11.30 बजे आखिरी मेट्रो जाएगी।
कश्मीरी गेट से मध्यरात्रि (रात 12 बजे) आखिरी मेट्रो रवाना होगी, जबकि राजा नाहर सिंह से रात 10.55 पर रवाना होगी। पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार से रात 11.40 बजे आखिरी मेट्रो रवाना होगी। मजेंटा लाइन पर रात 12.40 बजे रवाना होगी, जबकि बॉटेनिकल गार्डन से आखिरी मेट्रो 12.30 बजे रवाना होगी। ग्रे लाइन पर द्वारका से रात एक बजे आखिरी मेट्रो चलेगी और ढांसा बस स्टैंड से 12.45 पर चलेगी।