50 से अधिक फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया, एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, तब बुझी
पंजाब। अमृतसर के पॉश एरिया रंजीत एवेन्यू बी ब्लाक के एससीओ-11 में सोमवार दोपहर लगी भयंकर आग में 50 से अधिक लोग फंस गए लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि इस आग से लाखों का सामान जल गया। छह मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर इमिग्रेशन के दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो धीरे-धीरे बाकी मंजिल तक भी पहुंच गई।
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर इस पर प्रशासन को एयरफोर्स की दमकल गाड़ियां मंगानी पड़ीं। एयरफोर्स के फायर कर्मियों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद करते हुए करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया और आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब सवा दो बजे रंजीत एवेन्यू बी ब्लाक स्थित एससीओ-11 की पहली मंजिल पर स्थित इमिग्रेशन और आइलेट्स सेंटर से अचानक धुआं निकलने लगा और इसके कुछ देर बाद ही आग लग गई। धीरे-धीरे यह आग इमारत की अन्य मंजिलों तक भी पहुंच गई और इसमें 50 से ज्यादा लोग फंस गए।