हरियाणा। चरखी दादरी में दादरी-रोहतक रोड पर रणकोली के समीप रविवार दोपहर एक बस और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में करीब सात लोग घायल हो गए और उन्हें घटनास्थल से ही एंबुलेंस के जरिये रोहतक पीजीआई भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही बौंदकलां थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर दादरी की तरफ से एक प्राइवेट बस रोहतक की तरफ जा रही थी। रणकोली के समीप पहुंचने पर बस चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। उसी दौरान बस की सामने से आ रहे ऑटो से टक्कर हो गई। इसके बाद ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया और बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में ऑटो सवारों को गंभीर चोटें लगीं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से हादसे में zघायलों को रोहतक पीजीआई पहुंचाया गया।