Uttarakhand and National-Current Affairs Hindi News Portal

दल-रहित राजनैतिक व्यवस्था

दल-रहित राजनैतिक व्यवस्था के अन्तर्गत गाँव-पंचायतों के द्वारा फैसले और दंड व्यवस्था के द्वारा न्यायालयों में वकीलों और न्यायालयों/न्यायाधीशों के बीच का गठजोड़ , अपराध और भ्रष्टाचार समाप्त होकर जल्द से जल्द न्याय मिलना बहुत आसान और सस्ता हो सकता है और कठोर दंड-व्यवस्था के लागू होने के फलस्वरूप अपराध भी बहुत कम किए जा सकेंगे !

इस प्रकार हम सामाजिक ढांचा बिगड़नें से बचा पाएंगे और अपने नागरिकों को उच्च आदर्शों का समाज और सम्मान दिला पाने में समर्थ हो पाएंगें !

देश और समाज की शुरक्षा हेतु यदि शिक्षा व्यवस्था गुरुकुल और सैनिक-शुरक्षा आधारित और वयस्कों के लिए 5 वषोॅ की वाध्यकारी सैनिक-सेवा होने पर हमें राष्ट्रीय स्तर पर शुरक्षा और अनुशासन के साथ साथ वेरोजगारी की समस्या को भी हल किया जा सकता है ! धन्यवाद !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.