राजस्थान में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए नए रेट
राजस्थान। केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को बड़ी राहत दी है। इसके बाद राजस्थान सरकार ने भी वैट में कमी की घोषणा की है। जिसके बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगा। राजस्थान में अब पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम होगा।
इससे राजस्थान में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।गहलोत सरकार के पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के निर्णय से राज्य को करीब 1200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की राजस्व हानि होगी। पहले भी दो बार की गई वैट की कमी से राज्य को 6300 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई थी। शनिवार की कटौती को जोड़कर राज्य को करीब 7500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की राजस्व हानि होगी।