अमित शाह और राजभर की मुलाकात पर सियासी अटकले तेज़
उत्तर प्रदेश। एक ओर नई सरकार व मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेजी पर हैं, वहीं दूसरी ओर एक नई सियासी उठापटक शुरू हो गई है। 18 मार्च के दिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की गृहमंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि सुभासपा फिर से भाजपा से गठबंधन करने जा रही है।
इन सब अफवाहों के बीच जहां अब तक सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का कोई बयान सामने आया है ओपी राजभर से जब अमित शाह से मुलाकात की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले- न मुलाकात हुई, न बात हुई, हम समाजवादी पार्टी के साथ थे और आगे भी रहेंगे। भाजपा के साथ गठबंधन का कोई इरादा ही नहीं है।
राजभर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह मुलाकात की खबर कहां से आई और छह बिंदुओं पर चर्चा की बात किसने बताई है। वह बोले कि हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं। मैं योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाऊंगा। ओपी राजभर ने ये भी कहा कि आप देखिएगा 28 मार्च को मैं आपको अखिलेश यादव के साथ गाजीपुर में मंच पर नजर आऊंगा।
राजभर ने साफ कहा कि सुभासपा समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर 2024 के चुनाव की तैयारी कर रही है। हम स्थानीय निकाय के चुनाव भी साथ मिलक ही लड़ेंगे और भाजपा के साथ जाने की बात पूरी तरह से अफवाह है।