राहुल गांधी बोले- दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है मोदी सरकार
राजस्थान। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों का, दलितों, पिछड़ों का। हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, हम एक हिंदुस्तान चाहते हैं। एक हिंदुस्तान में हर शख्स को अपना सपना पूरा करने का मौका मिलना चाहिए।
उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर में बनेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और आदिवासियों का गहरा रिश्ता रहा है। आपका जो इतिहास है, उसकी हम रक्षा करते हैं। आपके इतिहास को हम दबाना-मिटाना नहीं चाहते हैं। जब यूपीए की सरकार थी तब आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल, जल की रक्षा के लिए हम पेसा कानून लाए थे। जमीन अधिग्रहण बिल जैसे कानून से आपके धन की रक्षा की और इसका फायदा आदिवासियों का दिलाया। राहुल ने कहा कि देश में इस समय दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरह कांग्रेस की विचारधारा है, जो सबकी रक्षा करती है। दूसरी तरफ बीजेपी की विचारधारा है जो आदिवासियों को दबाने और मिटाने का काम करती है। हम जोड़ने का काम करते हैं वो बांटने का काम करते हैं। हम कमजोरों की मदद करते हैं, वो चुनिंदा उद्योगपतियों की मदद करते हैं। हिंदुस्तान में आज रोजगार नहीं है, महंगाई बढ़ती जा रही है। मुझे खुशी है राजस्थान सरकार गरीबों और आदिवासियों के लिए काम कर रही है।