सुरक्षा बलों ने बरामद की 15 किलो आईईडी, आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में वीरवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सड़क किनारे प्लांट की गई 15 किलो आईईडी बरामद की। इस मामले में आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यदि साजिश सफल होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने बताया कि लिट्टर इलाके के अरमुल्लाह गांव में यह आईईडी प्लांट की गई थी। पेट्रोलिंग पार्टी को गश्त के दौरान संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। प्लास्टिक के बोरे में किसी कंटेनर में इसे रखा गया था। इसके बाद पूरे इलाके को घेरकर वहां आवाजाही बंद कर दी गई। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान पता चला कि संदिग्ध वस्तु 15 किलो आईईडी है। इसे निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों मददगारों की शिनाख्त अरमुल्लाह केमोहम्मद युनिस मीर तथा जान मोहम्मद गनेई के रूप में हुई है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आईईडी प्लांट करने का मकसद क्या था।