आर्थिक रूप से गरीब बच्चों के पढ़ाई के लिए मदद करेगी शुभी फाउंडेशन
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत शुभी फाउंडेशन ने शिव ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के सहयोग से डी. ए. वी. स्कूल नरेला में आर्थिक रूप से गरीब 350 से ज्यादा छात्र व छात्राओ को मुफ्त पुस्तक व् स्कूल यूनिफार्म वितरण किया। कोरोनावायरस महामारी की वजह से पूरे देश में स्थिति इस तरह से नाजुक हो गई थी की किसी के घर का घर चलाने वाला ही इस बीमारी की वजह से नहीं रहा । ऐसे में बहुत सारे परिवार इस स्थिति में आ गए कि अपने बच्चों को सही एजुकेशन देने में असमर्थ पाए गए ।
शुभी फाउंडेशन और सिर्फ ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम और भी लोगों को उत्साहित करेगी की कोरोनावायरस में जिन परिवार के कमाने वाले सदस्यों की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वह लोग आगे बढक़र इसी तरह मदद करने को तैयार हो। इस उपलक्ष में छात्रों के माता – पिता भी उपस्थित रहे। कोविड महामारी के शिकार हुए अत्यन गरीब मेधावी छात्रों की स्कूल फ़ीस की भी जिम्मेदारी शुभी फाउंडेशन ने उठाई और इसके तहत 3 माह का स्कूल फ़ीस भी छात्रों को दिया गया। इस उपलक्ष में डी. ए. वी. स्कूल के प्रिंसिपल विमलेश झा , नीलू , ऋतू,, अनुराधा , शिवा ग्रुप से हरीश गोसाईं, दीपक व्यास और शुभी फाउंडेशन से दीपक कुमार व् सरिता गिरी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।