कहीं ईवीएम खराब तो कहीं धूप में खड़े मतदाता, देखिये अब तक कितनी फीसदी हुए मतदान
गोरखपुर-बस्ती मंडल में सुबह 11 बजे तक मतदान
बस्ती में 23.31 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 19.64 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 21.73 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 23.23 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 21.23 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 20.74 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 23.48 प्रतिश मतदान
गोरखपुर में मतदान को लेकर जिले के 2531 बूथों की हर गतिविधि कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम और रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में दिखाई पड़ रही है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार दो-दो एलसीडी टीवी लगाई गई है। एक-एक टीवी रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में लगाई गई है। यही नहीं, केंद्रीय निर्वाचन आयोग और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से भी कोई अधिकारी सीधे इन बूथों पर नजर रखा जा रहा है।
वेबकास्टिंग की व्यवस्था के संचालन के लिए डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि 1723 कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। डीपीआरओ ने बताया कि कैंपियरगंज के 277, पिपराइच के 312, गोरखपुर शहर के 294, गोरखपुर ग्रामीण के 276, सहजनवां के 273, खजनी के 274, चौरीचौरा के 220, बांसगांव के 277 और चिल्लूपार के 310 बूथों पर होने वाले मतदान की हर गतिविधियों का सजीव प्रसारण हो रहा है।
नौ बजे तक 7.67 फीसदी मतदान, सबसे आगे चौरीचौरा