Uttarakhand and National-Current Affairs Hindi News Portal

गाजीपुर में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट,जाने मामला

यूपी। आज यूपी के रण का अंतिम चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। सुबह नौ बजे तक 54 सीटों पर 8.58 फीसदी मतदान हुआ है।

वाराणसी डीएम ने सीपीएमएफ प्रभारी को हटाया : वाराणसी डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल (सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी) को हटा दिया गया है। डीएम ने बताया कि निर्वाचन के दौरान चमन लाल द्वारा सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं,  मुझे नियमों की पूरी जानकारी है साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गई। उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया।

10 मार्च के बाद पछताएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी- अनुप्रिया पटेल: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपना वोट डाला। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और मिर्जापुर की पांचों सीटें एनडीए के खाते में आएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी को पछताना पड़ेगा।

गाजीपुर: नवली में वोट देने की अपील को लेकर दो पक्षों में चला ईंट पत्थर: गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार की सुबह करीब साढे़ आठ बजे सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि ईंट पत्थर चलने का कोई मामला नहीं है। छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.