एसटीएफ ने पकड़ा 80 लाख का गांजा, 87 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
कानपुर एसटीएफ के एसआई फिरोज खान और कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह राजपूत ने भोर पहर मुरादीपुर हाईवे पर त्रिवेदी कॉलेज के पास मुखबिर की सूचना पर कंटेनर रोका। कंटेनर को खुलवाकर तलाशी ली गई, जिसमें तीन बोरियों से 87 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने चालक गया प्रसाद उर्फ पूती निवासी सराय लंगर ममना थाना बकेवर, पप्पू मोहम्मद निवासी काजीटोला और राजू जैन उर्फ मधुर जैन निवासी वाजपेयी मोहल्ला कस्बा थाना जहानाबाद को गिरफ्तार किया है। राजू जैन खाना बनाने का भी काम करता है। तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।