भाखड़ा नहर में गिरी स्विफ्ट कार, दो लोगों के शव बरामद
हरियाणा। सिरसा के डबवाली के सदर थाना क्षेत्र के गांव मौजगढ़ के नजदीक एक स्विफ्ट कार भाखड़ा नहर में गिर गई। कार को नहर में गिरा देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को नहर से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को नहर से दो व्यक्तियों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
डबवाली सदर पुलिस को सुबह करीब सवा आठ बजे सूचना मिली कि मौजगढ़ के नजदीक भाखड़ा नहर में एक कार गिरी हुई है। सूचना मिलने के बाद एएसआई बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे और कार को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। नहर से पुलिस को दो शव बरामद हुए, परंतु अभी तक इनकी शिनाख्त नहीं हुई है। बंदी के चलते नहर में करीब 12 फुट पानी ठहरा हुआ है। जिस कारण कार को बाहर निकालने में परेशानी हो रही है। शवों की शिनाख्त होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कार में कितने लोग सवार थे और यह लोग कहां से आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।