राजधानी दिल्ली में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अब तक 159 लोग आ चुके हैं चपेट में
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस साल के कुल डेंगू के मामले और जुलाई महीने के मामले दर्ज हैं।
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल 159 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं सिर्फ जुलाई में 16 मामले दर्ज किए गए। एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी की गई मच्छरजनित बीमारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नजफगढ़ और पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
एमसीडी की रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में साल भर में डेंगू के मामलों की बात करें तो पिछले साल रिकॉर्ड 9,613 मामले आए थे, 2020 में 1,072, 2019 में 2,036, 2018 में 2,798 और 2017 में 4,726 मामले दर्ज किए गए थे।मामलों को देखते हुए एमसीडी ने जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत घरों का दौरा कर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।