जम्मू -कश्मीर : शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में जवान समेत तीन लोग घायल
जम्मू -कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पंडोसन गांव में सोमवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में फंसे आतंकियों ने नागरिकों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इसमें एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए । सभी को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक नागरिक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घेरा सख्त होते देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान आतंकियों ने नागरिकों पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश को नाकाम बनाया। इस बीच एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर पहुंचाया गया।