हिमाचल के ऊना में आर्थिक तंगी से परेशान छात्रा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल गगरेट के कलोह गांव में बीसीए की छात्रा ने आत्महत्या कर ली।मंगलवार को छात्रा ने कमरे में पंखे पर फंदा लगा लिया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें मौत का कारण आर्थिक तंगी को बताया गया है। गगरेट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को परिजनों ने छात्रा के कमरे का दरवाजा बंद देखा। जब दरवाजा खोला तो अंदर छात्रा ने फंदा लगा लिया था।
घटना की सूचना मिलते ही गगरेट पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतका के कमरे में जांच पड़ताल के दौरान एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने मौत की वजह आर्थिक तंगी को बताया है। छात्रा बीसीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता बीमारी के चलते कोई काम करने में असमर्थ हैं। मां मनरेगा में मजदूरी करती हैं। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शुरूआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।