जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 19 अप्रैल से जुड़ेंगे दो एक्स्ट्रा कोच
भोपाल। जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में रेलवे थर्ड एसवी एवं स्लीपर का एक-एक कोच स्थाई रूप से बढ़ रहा है। यह कोच जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 19 अप्रैल से तथा भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 20 अप्रैल से प्रारंभिक स्टेशन से लगाए जाएंगे। अतिरिक्त कोच जुडऩे के बाद यह ट्रेन 17 डिब्बों के साथ चलेगी। रेलवे अधिकारियेां ने बताया कि कोच जुडऩे से 130 से अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगी।
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल को रहेगी निरस्त
कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन को जोडऩे के लिए सरईग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर 14 से 19 अप्रैल तक ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य होना है। इसके चलते भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 13, 16 अप्रैल को तथा ङ्क्षसगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 14 एवं 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी। हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग गढ़ावा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिक्की-सतना-कटनी होते हुए जाएगी।